Posts

Showing posts from January, 2010

साहस

समंदर में आज ख़ामोशी छाई थी हर तरफ शांति समायी थी धीरे से लहरें बह रही थी मानो धीमे से वो कुछ कह रही थी मौसम का रुख देख उसने नाँव बढ़ा दी रेत से निकाल कर पानी पर चढ़ा दी मंजिल तो पता थी पर ये सागर अनंत था पहूँचे कैसे की सिर्फ क्षितिज ही इसका अन्त था फिर भी आगे ही आगे वो बढ़ता गया गहेरे पानी में की वो उतरता गया मौसम के रुख ने की जैसे अब करवट ली वो शान्ति चुपचाप खुद में सिमट ली अब जो पानी का भंवर ऐसा आया लगा की सब कुछ खुद में बहा ले गया पर उस किश्ती की यही थी कहानी की तूफ़ान से भी उसने हार नहीं मानी लहरों पे लहेरे बढती गयी वो किश्ती पानी में फंसती गयी पर निकलने के लिए उसने भंवर को चीर दिया तूफ़ान को उसने बदल समीर में दिया ...